धारदार हथियार से हमला करने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बदलता स्वरूप परसपुर, गोण्डा। थाना परसपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हरदिहा के मजरा सीर पुरवा निवासी दिलावर की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित दिलावर ने तहरीर में कहा है कि बीते 21 सितंबर को दिन में 10:30 बजे इंटर लाकिंग लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। जिस पर तौफीक, यावर, समा परवीन व शबनम निवासी ग्राम हरदिहा सीरपुरवा चारो लोग लाठी, डंडा व धारदार औजार हंसिया से लैस होकर पहुंचे औऱ गाली देने लगे। मना करने पर उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिये। हल्ला गुहार पर आस पास के लोग दौड़े जिस पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गये। तब तक वह घायल हो चुका था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।