इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के हरदत्त नगर थाना क्षेत्र मे एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के मजरा मोहनलाल पुरवा निवासी पवन यादव की पत्नी केशरानी(30वर्ष)का शव घर के बाहर पेड़ से लटकता देखा गया.जिससे घरवालों मे कोहराम मच गया। तत्काल पवन कुमार ने इसकी सूचना गिरंट पुलिस को दी। सूचना पाकर दलबल के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने शव को कब्जे मे लिया वहीं मौके पर आयी फॉरेनसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन किए। वही इस संबंध मे मृतका के पिता ने चार लोगो के खिलाफ़ पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है।दरअसल मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बेलरी गाँव निवासी कुशहार यादव पुत्र कंधाई ने 10 वर्ष पूर्व अपनी बेटी केशरानी की शादी हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के मोहनलाल पुरवा के निवासी सम्पत यादव के पुत्र पवन कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज़ के साथ शादी की थी।आरोप है कि बेटी के पति पवन कुमार, ससुर सम्पत, सास झुनिया और एक रिश्तेदार बेचू यादव उसकी बेटी को शादी के बाद से ही दहेज के लिए दंग किया करते थे, ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला केशरानी 5 सालो से मायके मे रह रही थी।फिर 4 माह पूर्व ही सुलह समझौता के बाद बेटी को उसके ससुराल वाले घर ले गए थे. बेटी बराबर मायके मे फोन कर ससुराल वालों के प्रताड़ना की बाते कह रही थी लेकिन उसे गुजर बसर के लिए समझा दिया जाता था और 23 सितंबर की रात को जान से मारकर घर के बाहर पेड़ से लटका दिया।मृतका के पिता क़ुशहार यादव ने दामाद और समधी समेत चार लोगो के खिलाफ़ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है।इस संबंध मे हरदत्त नगर गिरंट थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने बताया कि मोहनलाल पुरवा मे एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है पुलिस ने उसे आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही मे जुटी हुयी है।