इसरार अहमद बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के न्यायालय परिसर मे उस समय अफरातफरी मच गयी। ज़ब एक वकील के चेम्बर मे बैठी महिला को पकड़ने के लिए उसका पूर्व पति व ससुराल के लोग आ गए। नौबत मारपीट तक पहुँचती तभी पहुंची पुलिस महिला को लेकर थाने चली गयी।जानकारी के सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम फरचेलवा निवासी फूलमती पुत्री राम लोचन (29वर्ष ) अपने पूर्व पति कृष्ण कुमार को छोड़कर 15 सितंबर को थाना भिनगा क्षेत्र के हल्लाजोत गाँव निवासी त्रिभुवन पुत्र खुलई के साथ विभूतिनाथ मंदिर मे हिंदू रीति रिवाज़ से शादी कर लिया।वहीं शनिवार को कोर्ट मैरिज के सिलसिले मे अपने नए पति के साथ जिला न्यायालय आयी थी। इस दौरान कानूनी प्रक्रिया के लिए आशीष सिंह राणा एडवोकेट के चेम्बर मे बैठी हुयी थी। तभी महिला का पूर्व पति अन्य साथियो के साथ आ पहुँचा और महिला फूलमती और उसके बच्चे को अपने साथ ले जाने को लेकर जोर आजमाइश शुरू कर दीं। शोर शराबा शुरू हुआ तो मौके पर हंगामा बढ़ता देख न्यायालय चौकी पुलिस पहुंची और समझाने बुझाने मे जुट गयी।इस दौरान न्यायालय के पास मौजूद सिरसिया थाने की पुलिस अपने साथ महिला को ले जाने लगी।तभी जानकारी होते पहुँचे एडवोकेट ने न्यायालय गेट पर रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस उसे अपने साथ थाने ले जाने मे सफल रही। इस दौरान एडवोकेट ने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।इस संबंध मे आशीष सिंह राणा एडवोकेट ने बताया कि महिला फूलमती अपने नए पति त्रिभुवन के साथ कानूनी प्रक्रिया के लिए कोर्ट आयी और उनके चेमबर मे बैठ गयी।इस दौरान वह कोर्ट पर चले गए। आरोप है कि तभी पूर्व पति कृष्ण कुमार के साथ चेम्बर मे पहुंची सिरसिया पुलिस ने महिला फूलमती को जबरन गाड़ी मे बिठाकर थाने ले गयी है।उनका कहना था कि अधिवक्ता की चौकी से किसी पीड़िता को उठा ले जाना यह कानून के विरुद्ध है।इस मामले को लेकर अधिवक्ता संघ को भी अवगत कराने की बात कही।जबकि पुलिस उपनिरीक्षक जयवेन्द्र कुमार का कहना है कि आरोप निराधार है उक्त महिला की थाना सिरसिया मे गुमशुदगी दर्ज थी। जो न्यायालय परिसर के बाहर खड़ी मिली जिसे महिला आरक्षी के साथ थाने लाया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।