किसान-जमीदारों के समर्थन से रामनिवास घोड़ेला को मिला बल

मैय्यड़,खरड़-अलीपुर में किसानों ट्रैक्टरों की काफिले के साथ किया भव्य स्वागत

कमल हंदूजाहरियाणा-हिसार। बरवाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला को सोमवार को उस समय बल मिला जब किसान-जमींदारों ने अपना समर्थन दिया। बरवाला विधानसभा के गाँव मैय्यड़ व खरड़-अलीपुर में किसानों ने ट्रैक्टरों की काफिले के साथ अपने नेता रामनिवास घोड़ला का भव्य स्वागत किया। बरवाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला भी खुद ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। दअरसल भाजपा सरकार से नाराज़ किसानों ने कांग्रेस के समर्थन में अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया हुआ है। इस दौरान किसानों के समर्थन से गदगद हुए रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि सभी किसानों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। विधायक बनने के बाद किसानों की आवाज़ विधानसभा में उठाने का काम किया जाएगा। घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले भी यह बात स्पष्ट कर चुकी है कि हरियाणा में किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा व फसल के दाम का भुगतान भी समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष एक कृषि प्रधान देश है,फिर भी भाजपा सरकार में देश का अन्नदाता दुखी है। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है व भविष्य में भी रहेगी। इस दौरान मतदाताओं ने अपने नेता रामनिवास घोड़ेला को लड्डुओं के तौलकर अपना समर्थन दिया। घोड़ेला ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस ने आने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि भाजपा जहां जात-पात की राजनीति में विश्वास करती है। वहीं कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी में सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों का सम्मान किया जाता है। घोड़ेला ने संपर्क अभियान को ऐतिहासिक बनाने में मेरे प्रिय मतदाताओं के अपार समर्थन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आपके प्रेम,समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे और अधिक मजबूत और प्रेरित किया है। मैं आपके विश्वास और समर्थन को कभी भूल नहीं सकता और आपके साथ मिलकर एक बेहतर बरवाला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। इस मौके पर प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी साथ रहे।