बरवाला की जनता की सरकार में होगी सीधी भागीदारी: रणबीर गंगवा
कमल हंदूजा हरियाणा-हिसार। बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि हल्के में जनसंपर्क अभियान के दौरान आ रहा जनसैलाब भाजपा में लोगो के विश्वास और आकांक्षाओं का प्रतीक है। इसे देखते हुए यह तय है कि बरवाला के हर बूथ पर कमल खिलेगा। रविवार देर रात्रि और सोमवार को दिनभर बरवाला शहर, माईयड, सातरोड़, भगाना और अन्य ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों के जबरदस्त जोश और उत्साह को देखकर उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि आप लोगों से मिले प्यार और आत्मियता से मैं अभिभूत हूं। बरवाला की भूमि को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि जो प्यार और आशीर्वाद जनता ने दिया है, मैं उस पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान सैनी समाज, ओड समाज, राजपूत तथा धानक समाज बरवाला ने भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को पूर्ण रूप से अपना समर्थन देने की घोषणा की। अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के लोग 10 साल पहले के समय के दौरान की गई जुल्म ज्यादतियों को दोहराने की मंशा के साथ आप लोगों के बीच में आ रहे हैं। आप लोग पूरी तरह से सावधानी बरते और सोच समझकर व अपने विवेक से निर्णय करें। कांग्रेस के नेता प्रदेश में नारकीय माहौल बना देंगे, जैसा उन्होंने 10 साल पहले के अपने कार्यकाल के दौरान किया था। सामाजिक समरसता और सद्भावना का जो माहौल भाजपा ने प्रदेश में बनाया है उसे यह लोग फिर से बर्बाद करने की मंशा के साथ आपको भ्रम में डालने आएंगे। इसलिए सबका साथ सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक की सोच के साथ चलने वाली भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करें। इस अवसर पर सैनी सभा प्रधान प्रवीन सैनी, सतबीर सैनी पार्षद, मास्टर सतबीर सैनी, ओमप्रकाश सैनी, रामप्रसाद सैनी, बसेसर सैनी, बलजीत सैनी पार्षद, बजरंग सैनी, आडवाणी, अनूप सैनी, रामफल रंगा, नफेसिंह रंगा, मंडल अध्यक्ष नरेश ग्रेवाल, तेजपाल तेजा, मनोज कुमार, उमेद सिंह, विजय जांगड़ा, बलवंत बुरा, विजेंद्र कोहड़, पूर्व पार्षद राजेश रोड़ा, पूर्व पार्षद दर्शन, अश्वनी गुंदली ,पार्षद राधेश्याम गुंदली, सुरेश गोयल मंडल महामंत्री बीजेपी बरवाला,कृष्ण लाल सोनी , तरुण मेहता एडवोकेट, देवेंद्र शर्मा सीएम विंडो इंचार्ज, हनी नागपाल ,बुधराम गुप्ता, महेश शर्मा मंडल अध्यक्ष,पवन शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष ,डॉ देशराज, रविंद्र मिल गेट मंडल अध्यक्ष, राकेश गंगवा ,बिट्टू पंच, कृष्ण वर्मा ,सतीश गिल, ईश्वर सेन, कुलदीप सैनी, मदन लाल गिरधर, मदन चावला, मनोहर जावा, डॉक्टर राज मेहता, गुलशन मेहता, गुलशन मुंजाल, डॉक्टर बंटी तनेजा , अनिल भैरव, राहुल चोपड़ा, सुनीता रेड्डू अध्यक्ष महिला मोर्चा, अनीता मजोका ,डॉ नरेश गोरखपुरिया, नरेश महता मंडल सयोंजक आजाद नगर मंडल, चंद्रभान गाँधी,सतीश जग्गा, राजकुमार मैदान, पिंकी खन्ना, जय किशन गिरधर,विनोद गिल राजली,सुरेश जाखड़ भाजपा नेता,विम्पिन लोहिया,परमोद सिवाच,सुभाष धारीवाल,हवासिंह जांगरा, सुभाष ठेकेदार राजली, मुकेश मित्तल, डॉक्टर कुलदीप शर्मा,अनूप सैनी ,बलबीर सैनी, रोहतास सैनी, ऋषि महाराज, काकू पार्षद वार्ड नंबर 8, बली नई, दविंदर सैनी,सतबीर लंबोरिया तथा कैलाश देवी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।