बदलता स्वरूप ब्यूरो
गोंडा। डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय वूमेंस योगासन लीग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया इस प्रतियोगिता में प्रत्येक आयु वर्ग की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, और अपने योग कौशल का कुशल प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका निभा रहे योग प्रशिक्षक अनिल भट्ट, पायल मोदी और अभिषेक भट्ट द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को प्रेरणा पार्क आवास विकास कॉलोनी में प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सीनियर ए,बी,सी वर्ग की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। सीनियर ए वर्ग में प्रथम स्थान ज्योति सिंह, द्वितीय स्थान पूजा चौरसिया तथा तृतीय स्थान मोनिका सिंह व शिखा बिश्नोई ने प्राप्त किया। सीनियर बी वर्ग में प्रथम स्थान सुनीता सोनी द्वितीय स्थान शालू गुप्ता तथा तृतीय स्थान गुड़िया सोनी ने प्राप्त किया।सीनियर सी वर्ग में प्रथम स्थान रागनी रायतानी द्वितीय स्थान आशा मंडियां तृतीय स्थान ललिता देवी ने प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि डॉ चमन कौर और ज्योति पांडे द्वारा सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत मे योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया महिलाओं में योग के प्रति और अपने स्वास्थ्य के प्रति और जागरूकता को प्रतिष्ठित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, अनिल भट्ट,नेहा,शिल्पी श्रीवास्तव, बरखा,अश्वनी कुमार, मनीष दुबे, नव्य सिंह आदि विशेष सहयोग रहा।
