नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में भिनगा स्थित एम.ए. कैरियर एकेडमी में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों ने विभिन्न विज्ञान प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिससे उनकी वैज्ञानिक सोच और नवाचार की क्षमता का परिचय मिला। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार किए गए मुख्य प्रोजेक्ट्स में विद्युत जनरेटर, स्मार्ट सिटी, सौरमंडल, पर्यावरण प्रदूषण, ओजोन गैस का प्रभाव, वॉटर प्यूरीफायर, अग्निशमन यंत्र, भूकंप विरोधी यंत्र और मानव शरीर के विभिन्न अंगों के स्वचालित मॉडल शामिल थे। इन प्रोजेक्ट्स ने दर्शकों को विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जे. पी. पाण्डेय, अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक और विशिष्ट अतिथि जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय शिवकुमार यादव जिला खेल अधिकारी, मनोज सिंह अध्यक्ष मैनेजिंग कमेटी अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज, एडवोकेट राजीव टंडन, प्रबंधन डॉ. अहमद नजम और डायरेक्टर डॉ. फुरकान अहमद की उपस्थिति में हुई। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्रों के प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर उनकी प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में इसी तरह के नवाचारों के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।