जनपद में खो-खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन

रवि शर्मा

जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूल व इंटर कॉलेजों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने अपनी-अपनी टीमों के साथ भाग लिया। जिसमें बालिका वर्ग के सब जूनियर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हरिहरपुररानी ने 18 पॉइंट के साथ विजेता का खिताब जीता, जबकि उच्च प्राथमिक स्कूल सोनपुर 6 पॉइंट के साथ उपविजेता रही। जूनियर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हरिहरपुररानी 13 पॉइंट से विजेता रही और आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा 8 पॉइंट से उपविजेता। वहीं सीनियर में राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय भिनगा ने 18 पॉइंट से जीत हासिल की, जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हरिहरपुररानी 11 पॉइंट के साथ उपविजेता रही। इस दौरान बालक वर्ग के परिणाम में सब जूनियर अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा ने 15 पॉइंट के साथ विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय भंगहा 3 पॉइंट से उपविजेता रही। वहीं जूनियर में अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा 18 पॉइंट से विजेता बना, जबकि आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा 3 पॉइंट से उपविजेता रहा और सीनियर में अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा ने 21 पॉइंट के साथ सीनियर वर्ग में जीत दर्ज की, जबकि आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा 12 पॉइंट से उपविजेता रहा। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेल भावना का विकास करना और उनकी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करना था। सभी प्रतिभागियों ने खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का शानदार परिचय दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी शिव कुमार यादव, विद्यालय के प्रबंधक प्रेम नारायण यादव, सहायक प्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता, जिला क्रीड़ा सचिव आशीष कुमार, प्रधानाचार्य केदारनाथ तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, व्यायाम शिक्षक रवि कुमार, कोच जगेश्वर सैनी और सहायक निर्णायक मो. आलम के साथ विद्यालय के शिक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव,अब्दुल जब्बार खान, वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी, राजेश कुमार मिश्र, देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार मौर्य, योगेश कुमार, मनीष कुमार, उमेश माणिक, जावेद अख्तर, मिश्री लाल यादव और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता का आनंद लिया और छात्रों के खेल कौशल की सराहना की।