बदलता स्वरूप ब्यूरो
गोंडा। कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत सरकारी कार्य में बाधा डालकर एवं मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। 23/24 की देर रात्रि में हे0का0 संजीत कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 देहात पर सूचना दिए कि ठकुरापुर गाँव में खेत में पानी लगाने को लेकर गोसाईं लोगो के मध्य मारपीट की घटना हुई है। जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें का0 संजय कुमार के साथ मय राइफल के शान्ति सुरक्षा व्यवस्था डियूटी पर गये थे। इसी दौरान सुरेश गोस्वामी अपने 8-10 साथियों के साथ मोटरसाइकिल से लाठी डण्डा, फरसा आदि लेकर आये पीडित के घर में घुसकर मार-पीट करने लगे। हम पुलिस द्वारा बीच बचाव किया गया तो हम पुलिस वालों को गाली गुप्ता व जान मारने की धमकी देते हुए कार्य सरकार को बाधित किया गया। उक्त सूचना पर थाना को0 देहात पर मु0अ0स0 439/24, धारा- 191(2), 352, 351(3), 121(1) बीएनएस व 07 सीएलए एक्ट बनाम सुरेश गोस्वामी आदि के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया है। आज नामजद अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामनिहोर निवासी ग्राम ठकुरापुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को बालपुर पुलिया के बगल चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।