बदलता स्वरूप ब्यूरो कर्नलगंज-गोंडा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में सरयू डिग्री कॉलेज में “राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस” मनाया गया। जिसमें” स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.बी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी दिया तथा स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं को लक्ष्य बनाकर तथा दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सभी स्वयं सेवक एवं सेविकाओं को स्वच्छता के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारी विजय कुमार यादव एवं ममता मिश्रा, डॉक्टर ओपी सिंह, डाक्टर संजय सिंह, त्रिपुरारी दुबे, जगन्नाथ तिवारी, पवन मिश्रा, डॉ दीपक श्रीवास्तव, मार्शल स्टालिन, अमित सिंह, उमेश पाठक, डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह, सोनी सिंह, बृजेश सिंह आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal