विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप ब्यूरो अयोध्या। आज सुबह लगभग 07:30 बजे सरयू स्नान के दौरान बिना सिंह पत्नी संतोष सिंह व दूसरी पुष्प लता सिंह पत्नी प्रथम सिंह पता छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की निवासी हैं। इस बीच नदी का जल स्तर घट रहा है। जिसके कारण लगे जल बैरिकेड के अंदर 9-10 फीट गहराई होने के वजह से स्नान करने उतरी महिलाएं अचानक डूबने लगी। जल बहाव की तेज धारा में आ जाने से काफी गहराई में चली गई।ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,तेज तर्रार आरक्षी नित्यानन्द यादव,आरक्षी लालमणि व स्थानीय नाविक मिथुन माझी सहित जल पुलिस की पूरी टीम तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किये तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला, अयोध्या मे जल पुलिस युनिट की तैनाती से,अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को भी बढ़ावा मिलता है।जल पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस- पास के अन्य जनपदों के साथ साथ पडोसी राज्य बिहार में भी जमकर सराहना किया जा रहा है।जल पुलिस युनिट को बधाइयाँ दी और उत्साह वर्धन किया जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष व खुशी का वातावरण बना हुआ है।