बदलता स्वरूप ब्यूरो गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एन० एस० एस० डे के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 10 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उमरा मेराज को, द्वितीय स्थान उन्नति को तथा तृतीय स्थान अंजली सोनी को प्राप्त हुआ. निर्णायक मंडल में अर्जुन चौबे एवं सुबेंदु वर्मा ने अपनी भूमिका निभाई। विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत ने मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा. मौसमी सिंह एवं डा. नीतू सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जिसमे स्वच्छ भारत का सन्देश जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बंधु, डा. नीलम छाबडा, डा. हरप्रीत कौर, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. अमिता श्रीवास्तव, सुनीता मिश्रा, सुनीता पांडे, डा. साधना गुप्ता, कंचनलता पांडे, दिनेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।