बदलता स्वरूप ब्यूरो गोंडा। राज्य हज प्रशिक्षक मो कसीम सिद्दीकी ने एक भेट वार्ता में बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अपने आदेश दिनांक 23.9.2024 द्वारा हज 2025 पर जाने वाले हज यात्रियों के आवेदन करने की तिथि 23.9. 24 से बढ़कर 30. 9. 24 तक कर दी है, ऐसी दशा में जिन हज यात्रियों ने किसी कारण अपना आवेदन पत्र भेज नहीं सके हैं वह अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं। हज यात्रियों के लिए तीसरी बार आवेदन तिथि बढ़ाकर सरकार ने एक अच्छा अवसर प्रदान किया है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal