देशी तमंचे के साथ 03 अभियुक्तों गिरफ्तार

बदलता स्वरूप ब्यूरो गोंडा। कोतवाली मनकापुर क्षेत्र अंतर्गत तीन अभियुक्त अवैध देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना को0मनकापुर के उ0नि0 उमेश सिंह मय फोर्स क्षेत्र भ्रमण पर थे कि माडल शाप से बन्दरहा जाने वाली क्रासिंग के पार हरसिंहवा जाने वाली मोड़ के पास 03 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये। तलाशी की गयी तो उनके कब्जे से 03 अवैध तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद कर अभियुक्तों निर्मल, बलराम व सत्यम को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध को0मनकापुर में मु0अ0स0- 478/2024 धारा 3/25 आर्मस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।