बदलता स्वरूप ब्यूरोगोंडा। जनपदीय साइबर सेल द्वारा साइबर पीड़ितों के रू0 37000 कराये गए वापस, पैसे वापस मिलने पर पीड़ितों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पीड़ितों ने गोण्डा पुलिस को किया धन्यवाद।आवेदक प्रदीप कुमार मिश्रा निवासी मल्लापुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा व आवेदक उमेश कुमार निवासी लालपुर बंदरही थाना मनकापुर जनपद गोण्डा एवं अजय कुमार गुप्ता निवासी सुभागपुर थाना नवाबगंज जनपद गोंडा के द्वारा गलत खाते मे ट्रांजेक्शन की शिकायत पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के समक्ष की गयी थी। जिस पर एसपी द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया था। जनपदीय साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक, इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के 37,000 की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ितों द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक व जनपदीय साइबर सेल को धन्यवाद दिया गया।एसपी द्वारा जनता को जागरूक करते हुए बताया गया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ।