बदलता स्वरूप ब्यूरो गोंडा। आज रेलवे स्टेशन गोंडा पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छ स्वभाव एवं स्वच्छ संस्कार थीम के तहत गोंडा जंक्शन के मेन गेट हाल के प्रवेश द्वार पर यात्रियों कंट्रक्चुअल श्रमिकों, पर्वेक्षको, एवं रेल कर्मचारीगणों के साथ चाइल्ड लाइन के स्टाफ को जागरूक कर स्वच्छता शपथ दिलाई गई। यात्रियों से जागरूकता संबंधित वार्ता की गई व गोंडा स्टेशन की स्वच्छता का फीड बैक लिया गया। साथ ही उनके विचार भी लोगों के बीच सुने गए, जिससे सभी को जागरूक किया जा सके। मौके पर यात्रीगण जितेंद्र कुमार बिजनौर, विनीत कुमार बिजनौर, दुर्गेश कुमार बहराइच,शुभम सैनी बिजनौर, टिंकू कुमार पटना आदि उपस्थित रहे।
