बदलता स्वरूप ब्यूरो
कर्नलगंज-गोंडा। जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर एक स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ऑपरेशन योग पाए गए। मरीजों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन अयोध्या नेत्र चिकित्सालय द्वारा निजी वाहन से अयोध्या ले जाने का कार्य किया गया। जिसमे करीब 115 मरीज जांच एवं ऑपरेशन योग पाए गए। जिसमे शिवदर्शन लाल, रघु, सीतापति, गुड़िया, वेद प्रकाश, संत प्रकाश, सहित अन्य कई मरीजों ऑपरेशन योग पाया गया, जिन्हें ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजा गया। एवं उन मरीजों को मौसम जनित बीमारियों से भी जागरूक किया गया। साथ ही चश्मे की जांच की गई। नेत्र परीक्षण अधिकारी डाo एo केo गोस्वामी ने बताया यह कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal