कांग्रेस को झटका, अक्षय मलिक ने थामा गौतम सरदाना का हाथ

अक्षय मलिक ने सरदाना के लिए मुलतानी चौक पर खोला एक और चुनावी कार्यालय

कमल हंदूजा

बदलता स्वरूप हरियाणा-हिसार। आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब सांसद जयप्रकाश के बेहद करीबी कांग्रेसी नेता अक्षय मलिक ने गाैतम सरदाना का खुला समर्थन कर दिया है। साथ ही अब से अक्षय मलिक की 501 सदस्यों की टीम भी गौतम सरदाना के लिए प्रचार भी करेगी। इसके लिए अक्षय मलिक ने मुलतानी चौक पर एक कार्यालय भी खोल कर गौतम सरदाना को सौंपा दिया है। इस दौरान आजाद उम्मीदवार गाैतम सरदाना ने कहा कि अक्षय मलिक के उनके साथ आने से उनकी जीत का अन्तर और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अक्षय मलिक का लंबा चौड़ा रसूख है, व्यापारियों, राजनीतिक रुप से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं आमजन पर उनका अपना प्रभाव है। साथ ही प्रत्येक बूथ व मौहल्ले स्तर पर उनकी टीम का सहयोग हमें मिलेगा। जुड़ाव है। जिसका चुनाव में उन्हें बहुत लाभ मिलेगा। इस दौरान शुभम वलेचा, तक्षेन्द्र सहगल, तरुण वलेचा, सतीश कुकरेजा, सन्नी आहूजा, बिट्टू राम चाट भंडार वाले, राजेश सोनी, ईशान सलूजा, अजू, नरेश वधवा, डा. कपील बजाज, साहिल असीजा, भानू, शुभम सहित भारी संख्या में अक्षय मलिक के समर्थक एवं टीम सरदाना के सदस्य मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेसी नेता अक्षय मलिक ने कहा कि उनके लिए भाईचारा एवं समाज पहले है और पार्टी बाद में। इसलिए उन्होंने पूरी टीम के साथ गौतम सरदाना का समर्थन किया है। ध्यान हो कि सांसद जयप्रकाश के बेहद करीबी अक्षय मलिक वर्तमान में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की हिसार इकाई के प्रधान हैं। इसके अलावा वे राजगुरु मार्केट एसोसिएशन के भी प्रधान हैं। इसके अलावा वे हिसार की दर्जनों सामाजिक संस्थाओं से सक्रिय रुप से जुड़े हुए हैं। इसी प्रकार गौतम सरदाना ने एक कई स्थानों में जनसंपर्क अभियान के तहत जनमानस से हॉकी एवं बाल के सामने वाला बटन दबा कर उनके पक्ष में मतदान की अपील की।———————-सामाजिक संस्थाओं का करेंगे सहयोग:-शहर की सामाजिक संस्थाओं के एक प्रोग्राम में शिरकत हुए आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा कि वो शहर की सभी संस्थाओं के कामकाज के तरीके से प्रभावित है। श्री सरदाना ने कहा कि हिसार की जनता के आशीर्वाद से विधायक बनते ही वो इन सभी संस्थाओं का जमीन, धनराशि, अन्य सुविधाओं या प्रोजक्ट प्रदान करके उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर तमाम सुधार एवं समाज विकास में शहर की सामाजिक संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।