खनन अधिकारी बोले- अवैध कहां हो रहा, ये तो बताया नहीं
विश्वनाथ शुक्ला बदलता स्वरूप अयोध्या। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की विस्तारित भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी खनन किए जाने का मामला सामने आया है।अधिवक्ता मनमोहन सिंह ने जिलाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की है।जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।रात में हो रहा अवैध खनन पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी अधिवक्ता मनमोहन सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट की भूमि पर रात के अंधेरे में मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसमें स्थानीय खनन अधिकारी भी शामिल हैं और भू-माफिया करोड़ों रुपए की मिट्टी अवैध तरीके से निकालकर बेच रहे हैं। अधिवक्ता सिंह ने यह भी बताया कि रोजाना सैकड़ों डंपर मिट्टी रात में लोड होकर जा रहे हैं।खनन अधिकारी का बयान इस मामले में जब खनन जिला अधिकारी राघवेंद्र सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर खनन हो रहा है।उसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं।फिलहाल जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा और जो लोग इसके खिलाफ शिकायत कर रहे हैं वे या तो माफियाओं के पक्ष में हैं या खुद इसमें शामिल हो सकते हैं। हम किसी भी हाल में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।एयरपोर्ट अथॉरिटी पर भी कार्रवाई संभव खनन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर एयरपोर्ट की भूमि पर अवैध खनन पाया जाता है, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित करे। हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।जांच के बाद दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई जिलाधिकारी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।यह वह शिकायत है जो डीएम कार्यालय भेजी गई है।