इसरार अहमद
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। सोमवार से गायब हुए व्यक्ति की मंगलवार को तालाब में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा के मजरा गनेशपुर गांव निवासी शत्रोहन (55) पुत्र पांचू जो बीते सोमवार 23 सितंबर शाम से गायब हो गया था। जिसको परिजनों के काफी खोजबीन के बाद कोई शिनाख्त नहीं चल सका था। वहीं बीते मंगलवार को गांव के पास बने तालाब में चरवाहे अपनी भैंस को लेकर नहलाने के लिए गए हुए थे। तभी भैंस के तालाब में जाते ही बुजुर्ग का शव पानी से उतराता हुआ चरवाहों को दिखाई दिया। जिसपर लोगों ने गांव में आकर इसकी गुहार लगाई और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। तभी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप वर्मा की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी व उप निरीक्षक अंबेडकर व अवनीश यादव ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। तभी मृतक शत्रोहन के पुत्र मनोज व प्रवेश ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसपर पुलिस ने पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया।