नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में मंगलवार 24 सितंबर को जमुनहा विकास खंड के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय करियातीपुरवा में देहात इंडिया संस्था द्वारा बाल संसद सभा करके बच्चों का चुनाव कराया गया। जिसमें प्रधानमंत्री जामवंती,उप प्रधानमंत्री अरविंद कुमार, स्वास्थ्य मंत्री खुशबू आर्या,उप स्वास्थ्य मंत्री सर्वजीत,सूचना मंत्री महेक उप सूचना मंत्री वीरेंद्र,रक्षा मंत्री नीलम,उप रक्षामंत्री पंकज,खेलमंत्री सचिन,उप खेलमंत्री गुड़िया,शिक्षा मंत्री रीता,उप शिक्षा मंत्री संजय बाल संसद में विजय हुए और अपने-अपने पदों का अपने अपने कार्यों का दायित्व निभाने का निर्णय लिया। इस दौरान देहात इंडिया टीम से सारजन बर्मा , सरोज कुमार पटेल, सरोज देवी व श्रीपाल तथा प्रधानाचार्य बृजेश कुमार वर्मा, सहायक अध्यापक प्रीति मिश्रा, देवेन्द्र पटेल एवं शिक्षामित्र सुनीता तिवारी, ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार वर्मा,आंगनवाड़ी ललिता मिश्रा पंचायत सहायक किरन वर्मा मौजूद रहे।
