सर्वामाई धाम मन्दिर पर चलाया गया सफाई अभियान

हिमांशु गुप्ता बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नगर पालिका भिनगा कार्यालय के निकट बने सर्वामाई धाम मन्दिर के पास तालाब पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान तालाब से जलकुम्भी निकालने का कार्य किया गया। इसके अलावा मुख्य मार्ग से मंदिर तक आने वाले मार्ग की साफ-सफाई की भी मुकम्मल व्यवस्था करने व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डा. अनीता शुक्ला सहित वार्ड के सदस्यगण मौजूद रहे। इसके अलावा जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा महाअभियान के अन्तर्गत स्वच्छता संवाद चौपाल का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा गंदगी न फैलाने हेतु स्वच्छता शपथ भी दिलायी गई।