आकाश जायसवालबदलता स्वरूप बहराइच। न्यायालय के आदेश पर 23 मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। सुरक्षा को लेकर पुलिस और पीएससी के जवानों के साथ महिला पुलिस कर्मी भी तैनात रहीं। जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र के सराय जगना ग्राम पंचायत के वजीरगंज बाजार में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर पक्के मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. 23 मकानों को गिरा दिया गया. सुरक्षा को लेकर काफी पुलिस फोर्स मौजूद रही। कैसरगंज तहसील के फखरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय जगना में गाटा संख्या 92, 211 और 212 की जमीन खलिहान और रास्ते के लिए अंकित है, लेकिन इसी जमीन पर गांव के लोगों ने कब्जा जमाया है, किसी ने पक्का तो किसी ने फूस की झोपड़ी रख ली है। 129 से अधिक लोग अपना निवास स्थान बनाकर रह रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि सभी 50 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं। लेकिन अब इस जमीन को राजस्व कर्मियों ने कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया है, नोटिस वर्ष 2023 में ही मिल चुका था। इसके बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं हटाया गया, कोर्ट ने जमीन से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए है। बुधवार को एसडीएम आईएइस आलोक कुमार, सीआरओ के अलावा पुलिस और पीएससी की मौजूदगी में पक्के मकानों को तोड़ दिया गया। एसडीएम ने बताया कि पहले शिफ्ट में 23 मकान तोड़े जा रहे हैं, सुरक्षा को लेकर पुलिस और पीएससी के जवानों के साथ महिला पुलिस कर्मी भी तैनात हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal