अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप ब्यूरोफतेहपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की फतेहपुर शाखा के जनपदीय द्विवार्षिक अधिवेशन में 17 सितंबर को स्काउट भवन सभागार फतेहपुर में हुए चुनाव चुनावी कार्यवाही संपन्न हुई थी। जिसमें 11 पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए थे। इसी क्रम में कल 49 पदों पर पदाधिकारी मनोनीत भी किए गए हैं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती व कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जय कुमार सिंह जैकी विधायक बिन्दकी विधानसभा, विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश कुमार, अविनाश कुमार आनंद, अमिता त्रिपाठी के साथ अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, अनुपम अवस्थी, अनुराग मिश्रा, आदि लोग रहे। कार्यक्रम के तहत प्रान्तीय उपमहामंत्री ने कहा कि जो सरकारें एनपीएस के अलावा कुछ भी सुनना नहीं चाहती थी, आज उन्हें मजबूर होकर झुकना पड़ा और शेयर मार्केट से निकलकर अंतिम वेतन 50% से पहुंच कर 90% सफलता की ओर 10 वर्ष तक लगातार आंदोलन की श्रृंखला के कारण सफल हुए हैं, उन्हें पुन आंदोलन के माध्यम से ठीक कराया जाएगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal