महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। संत श्री तुलसी दास राम लीला न्यास के संयोजकत्व में 1अक्टूबर से श्री भगवदाचार्य स्मारक सदन में श्री अवध आदर्श राम लीला मंडल द्वारा विश्व स्तरीय सुभव्य राम लीला का मंचन किया जाएगा। संत श्री तुलसी दास राम लीला न्यास के महामंत्री संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म सम्राट श्री महंत ज्ञान दास जी महाराज के उत्तराधिकारी महंत श्री संजय दास जी महाराज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भगवदाचार्य स्मारक सदन में प्राचीन पौराणिक ,शास्त्रीय राम लीला मंचन कई दशकों से होता रहा है इस वर्ष भी इसी स्थान पर भव्य,मनोहारी राम लीला मंचन किया जाएगा। श्री महंत संजय दास जी महाराज ने बड़ा भक्त माल के कथा मंडप में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी है यह भगवान श्री राम जी के चरित्र,मर्यादा के अनुकूल ही राम लीला मंचन होना चाहिए। इस अवसर पर बड़ा भक्त माल पीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेश दास जी महाराज , कोषाध्यक्ष संत श्री तुलसी दास रामलीला न्यास ने कहा कि राम लीला भगवान श्री राम की मर्यादा,उनके उदात्त चरित्र के अनुकूल होनी चाहिए, जगद गुरु रामानुजा चार्य डॉ श्री राघवा चार्य जी महाराज ने कहा कि अयोध्या की रामलीला जो स्मारक सदन में होने जा रही है उसमे राम नगरी के विद्वान संत भी कोई ना कोई भूमिका का निर्वहन करें इससे लीला प्रेमी भक्तो में उत्साह का संचार होगा। रसिक पीठाधीश्वर स्वामी श्री जन्मेजय शरण जी महाराज जानकी घाट बड़ा स्थान ने कहा कि राम लीला मंचन में जो कलाकार भगवान राम,माता जानकी,हनुमान जी की भूमिका का निर्वाह करते है उनका चरित्र,मर्यादा,रहन,सहन,खान पान भी संयमित एवम मर्यादित होना चाहिए। इस पुनीत अवसर पर पुजारी श्री हेमंत दास जी,नागा श्री रामलखन दास जी महाराज भी। उपस्थित रहे।