अग्रसेन जयंती 03 अक्टूबर को मनाया जायेगा
बदलता स्वरूप गोन्डा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती समारोह पर रविवार को पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन साइकिल दौड़ प्रतियोगिता के बाद दोपहर 2 बजे से जवाहर नेहरू स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। से कार्यक्रम का आगाज हुआ।साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन नवीन गल्ला मंडी में हुआ जिसमें बालक जूनियर में रिशित अग्रवाल को प्रथम कार्तिक अग्रवाल को द्वितीय और कार्तिक केडिया को तृतीय पुरस्कार , वहीं बालक सीनियर में हनू सोमानी को प्रथम, श्रीष मित्तल को द्वित्तीय और भव्य खेतान को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी तरह बालिका वर्ग जूनियर में विति सिंघल को प्रथम, मायरा खेतान को द्वित्तीय और निशिका केडिया को तृतीय पुरस्कार और बालिका सीनियर में श्रेया नेवटिया को प्रथम राधया मित्तल को द्वितीय और आस्था अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया।उधर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में महिला वर्ग सीनियर में रजनी केडिया- नुपूर मोदी विनर और कोमल पचेरिया – शिल्पी गर्ग रनर हुईं।महिला वर्ग जूनियर में पूजा मित्तल, श्रेया जालान, आद्या अग्रवाल, समृद्धि अग्रवाल, स्वाति सिंघल, रोली पचेरिया,यशी अग्रवाल,एकांशी अग्रवाल,यशी पचेरिया,महक पचेरिया बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। और पुरुषों ग्रुप में राम अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, वरुण मोदी, अमित कुमार गर्ग, उमेश शाह, अनिल कुमार मित्तल, डॉ आलोक अग्रवाल ,पुनीत सिंघल,ऋषभ सिंघल, सार्थक मोदी, अनंत तुलस्यान, अनमोल, जोशी ,आदित्य जोशी, आदित्य सिंघल, निखिल शर्मा ,हिमांशु तायल, निखिल अग्रवाल ,आदित्य सिंगल, निखिल शर्मा ,शुभ अग्रवाल, यथार्थ अग्रवाल ,कृष अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निखिल वाधवानी, नितिन वाधवानी, वरदान रायतानी,गिरधर रायतानी,विनय रायतानी,अनिल रायतानी और गुरदीप वाधवानी ने रेफरी का रोल निभाया। ये कार्यक्रम अग्रवाल नवयुवक संघ के बैनर तले मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया गया जिसमें मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय सदस्य विकास जैन, मुकेश नहारिया , अमित गर्ग,राजेश अग्रवाल,गोपाल मित्तल, पीयूष मित्तल,सचिन पचेरिया,विकास अग्रवाल,वैभव अग्रवाल, सौरभ जैन अमित मित्तल, प्रिंस गर्ग, और देवीपाटन महिला मंडल की प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग के अलावा अग्रवाल नव युवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महेश नहरिया,चेतन अग्रवाल,अनिल मित्तल,चिंटू अग्रवाल, अजय मित्तल, विपुल मोदी सहित कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
