स्वच्छता का लिया गया संकल्प

बदलता स्वरूप गोंडा। नगर पालिका परिषद गोंडा तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई और श्रमदान की शुरुआत राजेंद्र नगर वार्ड से की गई जिसमें रहमान खान सभासद, सफाई निरक्षक, सफाई नायक राजकुमार वाल्मीकि तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोंडा के मोहम्मद कसीम सिद्दीकी, पंकज सिंह, मोहम्मद हकीम, जेपी श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र बिहारी सिन्हा, गुड्डू, मोहम्मद कलीम, रिपी भाटिया आदि डॉक्टर अंबेडकर स्कूल के प्रांगण में आयोजित रैली तथा गोष्टी को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में यह बताया गया कि आज से 2 अक्टूबर तक रास्ता चलते हुए विद्यालय आते हुए बाजार से घर जाते हुए जहां कहीं भी कूड़ा और गंदगी दिखाई पड़े उसे तुरंत मिलजुल कर साफ करके वार्ड को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें तथा प्रधानमंत्री की इस योजना का पालन स्वयं करें और दूसरे से भी करायें।