सपा अल्पसंख्यक सभा की बैठक संपन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष व जिलाध्य्क्ष के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी के महत्वपूर्ण घटक समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला कमेटी की मासिक बैठक मुख्यालय स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष मो० अफजल खान ने किया तथा संचालन संगठन के महासचिव डा० निजाम अहमद किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश सचिव मोहसिन खां ने कहा कि सभी साथी अभी से ही एक जुट हो जाये और मिशन 2027 मे अपनी सरकार बनाने हेतु पुरे मनोयोग से लग जाये। प्रदेश सचिव रहम अली कादरी ने अपने अंदाज मे कार्यक्रताओ को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आहवान किया। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मकबूल अंसारी ने भी साझा किया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मो अफजल खान ने बैठक मे देश तथा प्रदेश की दशा दिशा पर पूरा प्रकाश डाला। मो अफजल खान ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता हमारे परिवार का सदस्य है मै हर साथी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि मै सभी साथियों के सुख दुख मे नेता नही बल्कि आपका भाई बन के सिरकत करूँगा। आगे कहा कि सभी साथियों से मतदाता सूची के दुरस्त करने तथा बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया। जिला प्रवक्ता जावेद मंटू ने कहा की संगठन से ही कार्यकर्ता ताकतवर महसूस करता है और आखरी पंक्ति मे बैठे कार्यकर्ता को अगर कोई मौका देगा तो वो समाजवादी पार्टी ही मौका देगी। राजेश दीक्षित ने सभी साथियो को सम्बोधित करते हुए संगठन के बारे मे विस्तार पूर्वक बात कही। जिलाअध्य्क्ष अल्पसंख्यक अफजल खान ने जिला कमेटी का विस्तार करते हुए अनीस अहमद को अल्पसंख्यकसभा का नगर अध्य्क्ष गोण्डा नियुक्त किया है। कार्यक्रम में मेराज अहमद, सोमनाथ तिवारी, मो सरीफ, अमीन खान, बृजेश कुमार यादव, डा. उसमान, गुलाम हुसैन, अब्दुल कबि, मो ताहिर सभासद्, सलीम राइनी, मो रईस, नब्बु भाई, इसुपाल भाटिया, शब्बीर अहमद, संजय साहू, अफ्ताब, एक सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।