हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। नगर पालिका भिनगा में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के निकट जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा ’आसरा आवास योजना’ अन्तर्गत बनाये गये आवासों में अवैध तरीके से आवासित लोगों को पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देश पर खाली कराने का निर्देश दिया गया था, जिसका आज जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आवास खाली पाये गये तथा नगर पालिका भिनगा के अधीन है। इस दौरान जिलाधिकारी ने पूरे आवासीय परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया तथा निर्देश दिया कि आवासों का अनुरक्षण आदि कार्य कराया जाए। जिससे पात्र लोगों को आवास मुहैया कराया जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा.अनीता शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।