इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के रानीसीर गांव में खड़ंजा का निर्माण ग्राम पंचायत निधि से कराया जा रहा है। कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है। सड़क निर्माण में पीली ईंट और पुराने रोड़ो का प्रयोग किया जा रहा है। जो कुछ ही समय मे ध्वस्त हो सकता है।इससे ग्रामीणों में भी रोष है।जानकारी के अनुसार जमुनहा विकास खंड अंतर्गत रानीसीर गांव में ग्राम पंचायत निधि से खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें पुरानी ईंट के रोड़ो के साथ- साथ पीली ईंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी अलखराम के घर से पक्की सड़क तक खड़ंजा लगाया जा रहा है। जिसमे पुराने ईंट के टुकड़े और पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे मानक विहीन निर्माण होने से सड़क जल्द उखड़ जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान और सचिव से कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामवासी जोगीराम एवं रामदीन ने बताया कि कि यहाँ पर पूर्व मे खड़ंजा लगा हुआ था जो क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसे पंचायत निधि से पुनः नया खड़ंजे का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे पुराने ईंटो के टुकड़े और पीली ईंट लगाकर ऊपर से मिट्टी डाल दीं जा रही है। मानक विहीन खड़ंजा एक तरफ लगता जा रहा है दूसरी तरफ उजड़ता जा रहा है।इस मामले में सहायक विकास अधिकारी जमुनहा दिग्विजय सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा जो खड़ंजा का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उसकी जानकारी सचिव को भी नहीं है जिसके भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दीं गयी है।