सफाई को लेकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने की बैठक

बदलता स्वरूप फतेहपुर। नवरात्र पर्व के अवसर पर जहां-जहां दुर्गा पूजा पंडाल सजाए जाते हैं वहां पर सफाई व्यवस्था सही रखने हेतु अध्यक्ष नगर पालिका परिषद फतेहपुर राजकुमार मौर्य ने कैंप कार्यालय में बैठक लेकर निर्देशित किया कि हर जगह समय से सफाई व्यवस्था व चूना बुक्का का छिड़काव कराया जाए तथा जहां पर पानी टैंकर की आवश्यकता हो, वहां पर पानी के टैंकर लगाए जाएं, जहां-जहां गड्ढे हैं उनको दुरुस्त कराया जाए इस मौके पर सभासद आरिफ गुड्डा अरुण यादव शादाब अहमद पवन द्विवेदी राम सिंह पटेल आशु सिंह रश्मि नागर नफीस अहमद गुड्डू यादव नगर पालिका से अधिकारियों कर्मचारियों का अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।