महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का आगमन करतलिया बाबा मंदिर पर हुआ, इस अवसर करतलिया बाबा मंदिर के पीठाधीस्वर महंथ बालयोगी रामदास द्वारा नेता प्रतिपक्ष का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर जयशंकर पांडे, आशीष पांडेय दीपू , आशु यादव, शोएब खान, नीरज यादव, रमेश यादव, बाबूचंद गुप्ता, राधेश्याम यादव, रोहित यादव, आनद कश्यप आकाश यादव, अशोक दुबे, अखिलेश पांडेय आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal