इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के पटपरगंज गाँव के पास दो बाइक की भीषण टक्कर मे एक बाइक सवार की मौत हो गयी.। जबकि दूसरा बाइक सवार जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के कटवा निवासी याकूब पुत्र जन्नन अपनी प्लेटीना बाइक से मिर्ज़ापुर के लिए निकला था।तभी रास्ते मे पटपरगंज गाँव के पास बाइक खड़ी कर किसी का इंतज़ार करने लगा. इसी दौरान इमलिया चौराहा की तरफ से आये दूसरे बाइक सवार ने याकूब के बाइक मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे मे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए और याकूब का सर फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.खून से लथपथ अवस्था मे उसे डायल 112 पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल मिर्ज़ापुर भेजवाया जहाँ पर याकूब की मौत हो गयी। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया. वहीं दूसरे जख्मी बाइक सवार को पुलिस अपने साथ ले गयी।सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने रोते बिलखते परिजनों को समझा बुझाकर मृतक के शव को कब्जे मे लिया और आवश्यक कार्यवाही मे जुट गए। घटना के बाद मिर्ज़ापुर चौराहे पर तमाम भीड़ जमा हो गयी जिसे हटाने के लिए पुलिस के जवान मशकक्त करते रहे।