मैं परदेसी हूं तेरे पास आया हूं-शिप्रा सलोनी

रात्रि जागरण में कलाकारों का लगा रहा तांता

बदलता स्वरूप गोन्डा। रविवार की रात दुखहरण नाथ मंदिर पर यूपी 43 टीम द्वारा रात्रि जागरण का आयोजन किया गया किसने कई जनपद के भजन गायक और गायिका शामिल हुई। भजन की शुरुआत भजन गायक निलेश भट्ट ने जय गणेश जय गणेश महादेवा की भजनों से शुरूआत किया। भजन गायिका शिप्रा सलोनी ने गाया – चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है … तुने मुझे बुलाया शेरावालिए मै आया मै आया शेरावालिए …मै परदेशी हूं तेरे पास आया हूं …भजन गायिका दीपिका मिश्रा ने गाया – जय जय जय बजरंग बली, जो भी दिल से पुकारें उसकी विपदा पल में टली . मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा …भजन गायक वैभव सक्सेना ने गाया, दुनिया में देव हजारों है बजरंग बली का क्या कहना …भजन गायक दिनेश कमलापुरी ने गाया, दुनिया में किस्मत का मारा था,रो रो कर पुकारा था मैंने .भजन गायक गगनदीप सिंह ने गाया,भोले की बारात चली गज बाजे से … ऊं नम: शिवाय बोलों ऊं नम: शिवाय..भजन गायक मोनू लक्खा ने गाया कुछ करम करो नेकी के ये तेरे काम आयेगे,कभी तो अपनी कुटिया में मेरे राम आयेंगे …साथी हमारा कौन बनेगा,तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा …भजन गायिका बंकू सिस्टर ने गाया, इक आस तुम्हारी है …कभी रूठना न मुझसे तू मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे .. गायक शनि सरताज ने गाया दुनिया में हमारा कोई नहीं . तुमसे न कहें तो किससे कहें..मैंने सब कुछ पाया भोले जी तेरा दर्शन पाना बाकी है . इनके अलावा भजन गायक रमन गुप्ता, विवेक बादल,सतीश शर्मा ,खुशी गुप्ता और शुभम गुप्ता ने भी भजनों की हाजिरी लगाई। जागरण में राजा छलिया ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण की झांकी भी दिखाई गई। कार्यक्रम सुबह तक चला। मंच का संचालन सुधीर सोनी ने किया।इस दौरान दुख नाथ मंदिर के महंत…. संदीप मल्होत्रा, वरदान मल्होत्रा, श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका , रॉबिन सिंधी, सनी जायसवाल, और यूपी 43 के सोमेश मिश्रा, साजन गुप्ता , शिवा पंडित, दीपक श्रीवास्तव गितेश प्रकाश, रोहित कश्यप, विशाल श्रीवास्तव, अनुभव यादव, राजा छलिया, विनय संहित अन्य कलाकार के अलावा भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।