मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होंगे पांच ताइक्वांडो खिलाड़ी

बदलता स्वरूप गोण्डा। 1 अक्टूबर 2024 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ के जुपिटर हाल में पेरिस ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक खेल के पदक विजेता व प्रतिभागियों के साथ-साथ जनपद के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम में जनपद के पांच ताइक्वांडो खिलाड़ी उत्कर्ष सिंह, नवनीत सिंह, अंश दुबे, दिव्यांश गुप्ता व कार्तिक शर्मा सम्मिलित होंगे। ताइक्वांडो सचिव डा.प्रत्यूष राज ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा उनके समक्ष पेरिस ओलम्पिक व पैरालंपिक खेल के पदक विजेता व प्रतिभागियों से मिलने व उनके सम्मान समारोह में सम्मिलित होने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और उनके अंदर और अच्छा प्रदर्शन करने की भावना बढ़ेगी। जनपद के ये समस्त खिलाड़ी राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित कर उत्तर प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को जिला प्रशासन के अधिकारियों व उपक्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर समेत स्टेडियम के समस्त स्टाफ व खेल प्रेमियों ने बधाइयां दी।