कमल हंदूजा
हरियाणा, हिसार। बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणबीर गंगवा युद्धस्तर पर अपना चुनाव प्रचार कर रहे है। हर कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत हो रहा है। उन्हे अनेक स्थानों पर लड्डुओं से तोला जा रहा है । इसी के साथ सभी कार्यकर्ता भी वोट की अपील हेतु बरवाला हल्का में चुनाव प्रचार कर रहे है। भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा के सुपुत्र संजीव गंगवा चुनाव प्रचार हेतु हल्का के ग्राम नियाणा में पहुंचे। ग्रामवासियों ने ग्राम की बाल्मिकी चौपाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित फूल मालाओं के साथ पगड़ी पहनाकर संजीव गंगवा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन एवं अध्यक्षता की भुमिका रामदिया बागड़ी ने निभाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की रूप में अनिल शामिल हुए | कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी के सुपुत्र संजीव गंगवा ने वहा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एवं पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग का सम्मान करती है। भारतीय जनता पार्टी ने बिना किसी जातिगत भेदभाव के बिना किसी लोभ लालच के बिना पर्ची बिना खर्ची मेरिट के आधार पर नोकरी देने का कार्य किया। हमारी सरकार ने चौबीस फसलों पर एमएसपी देने का कार्य किया एवं यह भी बताया की हरियाणा का हर जिला आज राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है हरियाणा के हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। हरियाणा में यातायात सुगम करने हेतु छः वंदे भारत ट्रेन भी भाजपा सरकार ने चलाई जो प्रदेश प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभा रही है जिस से हर वर्ग में खुशी की लहर है और आप सभी से अपील है आने वाली पांच अक्टूबर को बैलेट न. 3 पर कमल का बटन दबाकर विकास पुरुष रणबीर गंगवा जी को विजय बनाने का कार्य करे। इस मौके पर अमरनाथ बागड़ी, शिबरू बागड़ी, बलराज बागड़ी, कृष्ण बागड़ी,राजपाल बागड़ी,गंगा किशन, कप्तान फौजी, दयानंद, भारत, भरत, अनिल, कुलदीप, नरसी, रोहतास, बादल, अमित, पवन, बलजीत, विनोद, पूर्व सरपंच गुलाब, डा. जसवंत आर्य, मास्टर दिलबाग, डा. सुरेंद्र शर्मा, पिंकू नंबरदार, मांगेराम नरवाल इत्यादि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal