बर्दिया, फकीरपुरी व बिशुनापुर के जनजातीय समूह होंगे लाभान्वित
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अन्तर्गत विकास खण्ड मिहींपुरवा के चयनित जनजातीय बाहुल्य 03 ग्रामों बर्दिया, फकीरपुरी व बिशुनापुर को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आच्छादित करने के उद्देश्य से विकास खण्ड मुख्यालय मिहींपुरवा में 02 अक्टूबर 2024 को वृहद संतृप्तिकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। डीएम ने बताया कि संतृप्तिकरण शिविर के माध्यम से चयनित ग्रामों में निवासरत् थारु समुदाय के विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद, श्रम रोज़गार, ग्राम्य विकास, पयर्टन, आईसीडीएस, राजस्व, विकास, कृषि, बैंक, समाज कल्याण, प्रोबेशन, दिवयांग, पिछड़ा वर्ग, उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, कौशल विकास, पशुपालन, पंचायती राज, विद्युत, जल निगम, लघु सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, स्वतः रोज़गार, लोक निर्माण, नेडा इत्यादि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लक्षित वर्ग को विभागीय योजनाओ हेतु पंजीकरण एवं आच्छादित किया जायेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal