बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। प्रदेश के पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने सोमवार को एल्गिन चरसड़ी बांध के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, विकासखंड कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय और ग्राम दिनारी गौशाला का निरीक्षण किया। जहां सारी व्यवस्थाएं अप टू डेट पाई गई। बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह पटेल सोमवार को करीब 12 बजे कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजों से अस्पताल के संबंध में जानकारी ली और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को देखा। उन्होंने अस्पताल में किसी प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं की कमी न होने देने के निर्देश दिए। उसके बाद वे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी पहले से मौजूद रहकर आवभगत करने के लिए बैठे थे। विद्यालय की छात्राओं ने उनका फूलों से स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने क्लास रूम में जाकर बालिकाओं से संवाद किया और विद्यालय में ही बालिकाओं के लिए बने भोजन से खुद भोजन भी किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय की वार्डन मंजू सिंह को 100 के सापेक्ष 92 छात्राएं उपस्थित रहने पर सुझाव दिया की छात्राओं की संख्या पूरी रखी जाए और उन्हें बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जाए। उसके बाद वे खंड विकास कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां से निकलकर वे ग्राम दिनारी में स्थित गौशाला पहुंचे। जहां जानवरों को मिलने वाली सुविधाओं को देखा और अपने हाथ से हरा चारा गायों को खिलाया। इन सब निरीक्षण के बाद बोर्ड के सदस्य बहुमन मदार माझा गांव में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। जहां बांध में हो रही कटान को देखा और कटान रोकने के हर संभव प्रयास करने के लिए बाढ़ खंड के अधिकारियों को निर्देशित किया। उनके साथ तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा, खंड विकास अधिकारी जेएन राव, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal