महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l अयोध्या की पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्वामी श्री भगवदाचार्य स्मारक सदन की रामलीला का शुभारंभ आज अयोध्या के गणमान्य संत/महंत एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमे प्रमुख रूप से जगद्गुरु रामानुजाचार्य डॉ राघवाचार्य जी महाराज, लीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रसिक पीठाधीश्वर श्रीमहंत जन्मेजय शरण जीमहाराज , कोषाध्यक्ष भक्तमाल पीठाधीश्वर श्रीमहंत अवधेश कुमार दास जी महाराज, महामंत्री पूज्य श्री संजय दास जी महाराज, उपाध्यक्ष नागा राम लखन दास जी महाराज, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी महाराज, महंत दामोदर दास जी महाराज, वरिष्ठ पुजारी श्री हेमंत दास जी महाराज, महंत जयराम दास जी महाराज, तीर्थ पुरोहित अध्यक्ष राजेश महाराज आदि साधु संत उपस्थित रहे ।
