भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक मासिक पंचायत की गई और छः बिंदु का ज्ञापन वीडियो सोहवाल अनुपम कुमार वर्मा को सौंपा

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
सोहवाल,अयोध्या, मंगलवार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत की सोहावल ब्लॉक में की गई और छह बिंदु का ज्ञापन वीडियो सोहावल अनुपम कुमार बर्मा को सौपा पंचायत के अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव ने किया पंचायत का संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया और वीडियो सोहावल को पंचायत में बैठा कर बिंदुवार चर्चा की और कहा कि क्षेत्र में छुट्टा हिंसक सांडों और आवारा पशु से क्षेत्र के किसान परेशान हैं रोड पर आए दिन ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो रहे है सरकार के मंसूबे पर प्रशासन के लोग पानी फेर रहे हैं इनको पकड़ कर गौशाला भिजवाया जाए, मोय्या कपूरपुर में S.L.W. की योजना मे लगभग 50 लाख रुपए आए थे ग्रामीणों को कहना है की पयासी के पूर्वा आदि मजरों में पूर्ण रूप से कहीं काम नहीं दिखाई पड़ा जिसकी जांच विकास कार्य करवाया जाए 2012 की बीपीएल सूची को निरस्त कर हर ग्राम सभा में डोर टू डोर जांच कर कर पात्र व्यक्तियों को आवास दिलाया जाए, रुकी हुई वृद्ध विधवा विकलांग पेंशन ग्राम सभा में चौपाल लगाकर केवाईसी कराकर चालू कराई जाए, करेरु ग्राम सभा में अमरनाथ पुत्र बाबूलाल के मोहल्ले में नाली ना होने से जल भराव है गंदा पानी इकट्ठा हुआ है डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ सकता है जल निकासी कराई जाए, और हफ्ते में एक दिन ग्राम पंचायत सेक्रेटरी को पंचायत भवन में बैठाया जाए जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण हो सके,वीडियो अनुपम कुमार वर्मा किसान पंचायत में बैठकर किसानों को विश्वास दिलाया और कहा कि सरकार की सुविधा को हम पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएंगे और ग्राम पंचायत सेक्रेटरी का शेड्यूल बनवा कर दिया और हफ्ते में एक दिन हर गांव में ग्राम पंचायत सेक्रेटरी बैठेंगे और ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर निसारण करेंगे पंचायत में प्रमुख रूप से राकेश वर्मा जगदंबा वर्मा जवाहरलाल तिवारी राजू निषाद महिला महासचिव आसमा बेगम लालमति लाजवती राजरानी प्रभावती गुड़िया आज सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।