भारतीय दोसर वैश्य महासमिति ने हुसेनगंज इकाई का किया सम्मान

हुसेनगंज इकाई के पदाधिकारियों ने संगठन को आगे बढाने का लिया संकल्प

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की एक बैठक हुसेनगंज कस्बे में बबलू मासूम के एक प्रतिष्ठान में आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुये हुसेनगंज इकाई के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि जिला इकाई द्वारा जो सम्मान हुसेनगंज इकाई को प्राप्त हुआ है वह कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि संगठन में छोटे से छोटे कार्यकर्ता का महत्व होता है। सभी एकजुट होकर संगठन व समाज का कार्य करें जिससे समाज और संगठन संगठित हो सके। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महासमिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन हेतु उनको समय समय पर सम्मानित करते रहना चाहिये जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढता है। उन्होंने अध्यक्ष रमेश गुप्त सहित पूरी टीम को बधाई देते हुये आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में सभी पदाधिकारी एकजुट होकर संगठन को गतिशील एंव संगठित बनायेंगे। अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष नरायण बाबू ने बताया कि विगत 09 सितंबर को पार्षद जयंती पर पूरे जनपद से सभी इकाइयों का सहयोग प्राप्त हुआ था जिसमें हुसेनगंज इकाई का भी विशेष योगदान रहा इसलिये हुसेनगंज इकाई को बहुत बहुत धन्यवाद साथ में हुसेनगंज के अध्यक्ष रमेश गुप्ता एवं उनकी टीम को जिला इकाई द्वारा अंग वस्त्रमं माला तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बैठक का संचालन करते हुये जिला उपाध्यक्ष सुशील उर्फ फौजी ने कहा कि हुसेनगंज इकाई मासिक बैठकों के माध्यम से संगठन को गतिशील बनायें और आने वाले समय में हुसेनगंज कस्बे में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित करें जिसमें क्षेत्रीय स्वजातीय बंधुओं को आमंत्रित करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय गुप्ता, श्रवण गुप्ता, विपिन गुप्ता, सुशील गुप्ता, राकेश गुप्ता, राधे गुप्ता, अंकुर गुप्ता, संतोष गुप्ता, अशोक गुप्ता, बच्चूलाल गुप्ता, मन्नू गुप्ता सहित तमाम वैश्य बंधु उपस्थित रहे।