बदलता स्वरूप गोन्डा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती समारोह पर बुधवार को पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता, बोरा दौड़ प्रतियोगिता, बेबी रेस प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, अपनों से अपनी बात प्रतियोगिता, कपल गेम्स कंपटीशन, म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता जूनियर वर्ग का कार्यक्रम हुआ। जिसमें बोरा दौड़ प्रतियोगिता में अयांश गर्ग को प्रथम, अविरल पचेरिया को द्वितीय एवं अनिकेत सिंघल को तृतीय पुरस्कार मिला, बेबी रेस प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में यथार्थ अग्रवाल को प्रथम, भाव्या अग्रवाल को द्वितीय और वेदांश अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार मिला और द्वितीय वर्ग में मे अथर्व अग्रवाल को प्रथम, शिवाय मोदी को द्वितीय एवं किरदय है अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार मिला। कुर्सी दौड़ प्रथम वर्ग प्रतियोगिता में अयांश जैन को प्रथम, परिधि भावसिंहका को द्वितीय एवं ईशान बंसल को तृतीय पुरस्कार मिला। द्वितीय वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम बंसल को प्रथम, आयुष गोयल को द्वितीय एवं मिशिका केडिया को तृतीय पुरस्कार मिला तृतीय वर्ग प्रतियोगिता में आदर्श नहरिया को प्रथम, रिशित अग्रवाल को द्वितीय एवं देव अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार मिला इसके अलावा शतरंज प्रतियोगिता में सुपर सीनियर में मयंक अग्रवाल को प्रथम और वरुण मोदी को द्वितीय, सीनियर प्रतियोगिता में सुबोध केडिया को प्रथम और आशीष गोयल को द्वितीय एवं जूनियर प्रतियोगिता में समर्थ अग्रवाल को प्रथम और शोर्य अग्रवाल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। शतरंज प्रतियोगिता विशाल सिंघल एवं हर्षित अग्रवाल की देखरेख में हुआ। कुछ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की विजेता का नाम गुरुवार को किया जायेगा। जयंती समारोह में समाज के लोगों ने कई तरह के स्टाल लगाए हुए थे। ये कार्यक्रम अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा किया गया। जिसमें कार्यक्रम कराने में मारवाड़ी युवा मंच , महिला मंडल का भी योगदान रहा जिसमें नीलम जैन,नीतू गर्ग, का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान श्री राम जानकी महिला मंडल की सीमा अग्रवाल,पूनम मित्तल, सरिता नेवटिया, लक्ष्मी अग्रवाल, बेनू अग्रवाल, कविता काबरा,रजनी मनीरामका, कविता बंसल,अग्रवाल नव युवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विकास जैन, महेश नहरिया, सीए पवन अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, अनिल मित्तल, चिंटू अग्रवाल, अजय मित्तल, आयूष केडिया, गौरव अग्रवाल, अजय गर्ग, सुनील नेवटिया, विपुल मोदी सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
