राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाई गई राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती

विश्व गुरु की ओर अग्रसर भारत-प्रो. गोविन्द पाण्डेय

बदलता स्वरूप गोंडा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा के प्रांगण में का. निदेशक प्रो. गोविन्द पाण्डेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पूर्व प्रो. पाण्डेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व. लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभी ने मिल कर राष्ट्रगान गाया और बापू के प्रिय भजनों ‘रघुपति राघव राजा राम’ तथा ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ का भी सामूहिक गायन किया।इस अवसर पर अपने सारगर्भित उद्बोधन में का. निदेशक प्रो. गोविन्द पाण्डेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्व. लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनके अतुलनीय योगदान की सविस्तार चर्चा की। उन्होंने बापू के सत्य और अहिंसा के उपदेशों को रेखांकित करते हुए सभी से उनका अनुसरण करने का आह्वान किया। प्रो. पाण्डेय ने स्व. लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिए गए नारे ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे और शुचितापूर्ण एवं ईमानदार जीवन शैली का उल्लेख करते हुए अभावों में भी देश और समाज की सेवा में जीवन समर्पित करने हेतु उद्यत रहने हेतु सभी से अपील किया। इस अवसर प्रो. पाण्डेय ने अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को गोण्डा के गौरव के रूप में याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था सर्वोत्तम स्थिति में है और पूरे देश में इसकी चर्चा है। कई दूसरे राज्य भी उत्तर प्रदेश मॉडल को अपना रहे हैं। प्रो. पाण्डेय ने कहा कि भारत पहले भी विश्वगुरु था और अब भी है। वह समय बीत गया जब यह कहा जाता था कि रूस और अमेरिका जो चाहते हैं, विश्व में वही होता है। आज भारत के बिना विश्व का कोई बड़ा निर्णय नहीं हो सकता। आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है।विश्वमंच पर भारत की गरिमा बढ़ी है।अपने सम्बोधन में प्रो. पाण्डेय ने यह भी कहा कि आगामी सेमेस्टर से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा की कक्षाएं गोण्डा स्थित परिसर से ही संचालित किए जाने हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा के लिए गौरव स्तम्भ के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में यह प्रदेश और देश के उत्कृष्ट एवं अग्रणी तकनीकी संस्थाओं में गिना जाएगा, जिसकी शैक्षणिक गुणवत्ता, संस्कारयुक्त शिक्षा तथा शोध एवं विकास की आभा अंतर्राष्ट्रीय जगत को भी आलोकित करेगी।प्रो. गोविन्द पाण्डेय तथा कार्यदायी संस्था के स्थानिक अभियन्ता गणेश कुमार गुप्ता द्वारा इस अवसर पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा के प्रांगण में प्रशासनिक भवन पर वृक्षारोपण भी किया गया।इस अवसर पर कार्यदायी संस्था सी एण्ड डी एस, गोण्डा के स्थानिक अभियन्ता गणेश कुमार गुप्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक, गोण्डा के प्रधानाचार्य इं. प्रमथेश सहाय एवं साइट इंजीनियर सत्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कार्यदायी संस्था के कर्मचारी, श्रमिक एवं परिजन उपस्थित थे। का. निदेशक प्रो. पाण्डेय द्वारा इस अवसर पर उपस्थित जन के मध्य मिष्ठान्न वितरण भी किया गया।