वॉलंटरी ब्लड डोनेशन डे पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

बदलता स्वरूप लखनऊ। गोमतीनगर स्थित कैनरा बैंक के सर्कल ऑफिस में यूफोरियल यूथ सोसाइटी ने नेशनल वॉलंटरी ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें हेल्थ सिटी ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्त दान के महत्व को बढ़ावा देना और ज़रूरतमंदों कैंसर, हीमोफिलिया, थेलेसिमिय से ग्रसित बच्चो की मदद के लिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था। इस कैंप में बड़ी संख्या में युवाओं और बैंक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजनकर्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से कई ज़िंदगियों को बचाया जा सकता है और यह एक महान सामाजिक सेवा है। हेल्थ सिटी ब्लड बैंक की तरफ से मेनेजर ऋषभ शर्मा, शिविर् आयोजक आलोक यादव और उनकी पूरी टीम और यूफोरियल यूथ सोसाइटी की तरफ से प्रेसिडेंट नामिका मौर्या, वॉइस प्रेसिडेंट मेहदिया रिज़वी, नजमुल् हसन, शुभम कुमार, साहिल कुमार, रमेश कुमार शामिल रहे। इस कैंप को सफल बनाने मे केनरा बैंक की तरफ से देवेंद्र भारद्वाज का दोनों टीम को सहयोग रहा और एक अच्छे उद्देश्य से इस शिविर को सभी ने सफल बनाया और रक्त दाताओं को रक्त वीर सम्मान से सम्मानित किया गया और आगे भी समाज हित में संस्था ने एक जुट होकर शिविर आयोजन को करते रहने का संकल्प लिया।