बदलता स्वरूप गोंडा। गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गोण्डा द्वारा बालकों की 05 किमी तथा बालिकाओं की 03 किमी क्रासकन्ट्री पैदल चाल प्रतियोगिता स्टेडियम परिसर में करायी गयी, साथ ही साथ उपक्रीड़ाधिकारी के हाथो वृक्षारोपड़ भी स्टेडियम परिसर में किया गया, पैदल चाल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कोमल यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी, राजित राम जिला युवा कल्याण अधिकारी गोण्डा एवं अशोक सोनकर उपक्रीड़ाधिकारी तथा संजय सिंह जिला व्यायाम शिक्षक द्वारा हरी झण्डी देकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया, इस प्रतियोगिता में 61 बालक तथा 25 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग में विजेता खिलाड़ियों के नाम रामू गुप्ता प्रथम स्थान, शुभम उपाध्याय द्वितीय स्थान, सौरभ यादव तृतीय स्थान प्राप्त किये, तथा बालिका वर्ग में विजेता खिलाड़ियों के नाम मनीषा सिंह प्रथम स्थान, सौम्या द्वितीय स्थान, गुड़िया तृतीय स्थान प्राप्त किये। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक उपक्रीड़ाधिकारी ने कार्यक्रम में समस्त उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ व बैच लगाकर आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर स्टेडियम के मो० तौकीर हाॅकी प्रशिक्षक, प्रत्युषराज ताइक्वाण्डों प्रशिक्षक, विशाल तिवारी क्रिकेट प्रशिक्षक, कु० निशा फुटबाल प्रशिक्षका, हरिओम जायसवाल कम्प्यूटर आपरेटर, मो० युनुश ऊर्फ मुन्ना सीनियर खिलाड़ी, खलील अहमद सीनियर खिलाड़ी, रोमी साहू, राजन तिवारी समेत समस्त व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में आये समस्त खिलाड़ियों व अतिथियों का उपक्रीडाधिकारी अशोक सोनकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आज के दिवस की महत्वता पे प्रकाश डालते हुए सभी को सम्बोधित किया, एवं गांधी जी के आदर्शो एवं विचारों को अपनी दैनिक दिनचर्या में लागू करने पर प्रकाश डाला।
