बदलता स्वरूप गोण्डा। शासन के आदेश अनुपालन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह जिला पंचायत सभागार गोंडा में आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि आलोक कुमार अपर जिला अधिकारी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में वरिष्ठ नागरिकों को अपनी ओर से बहुत बहुत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग तथा कोषागार के सेवा निवृत्ति कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने भी पूरा सहयोग दिया। पेंशनर्स कल्याण संस्था के अध्यक्ष के.बी. सिंह तथा प्रदेश संयुक्त सचिव अनिल श्रीवास्तव ने सभी को बधाई दी तथा और शासन के इस निर्णय की प्रशंसा की एवं सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल से सम्मान प्राप्त सदस्य राज प्रबंध समिति रेड क्रॉस सोसायटी मोहम्मद कसीम सिद्दीकी, पेंशनर्स कल्याण संस्था के अध्यक्ष के.बी. सिंह, डॉक्टर शेर बहादुर सिंह, अनिल श्रीवास्तव, अतुल सिंह, अरुण सिंह, श्रीमती देशमुख, सरदार हरजीत सिंह छाबड़ा, गुलाब चंद्र तिवारी, कृष्ण बहादुर सिंह सहित 15 लोगों को अंगवस्त्र व बुके तथा प्रमाण पत्र देकर आलोक कुमार एडीएम, लाल जी दुबे डीपीआरओ, समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, पिछड़ा वर्ग अधिकारी गौरव स्वर्णकार के कर कमल द्वारा सम्मानित किया गया। राजेश चौधरी ने सभी को बधाई देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। सभी अधिकारियों ने के.बी. सिंह के प्रयासों की सराहना की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal