बदलता स्वरूप मनकापुर-गोंडा। दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आर आर चिल्ड्रेन एकेडमी झिलाही बाजार में प्रबंधक बीपी सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रधानाचार्य आरबी शुक्ला ने महात्मा गांधी जी, शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान गांधी जी के जीवन से बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित किया, प्रधानाचार्य ने बच्चों से कहा कि हमें गांधी जी को अपना आदर्श मानते हुए अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए।पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य पर डटे रहना चाहिए। हमे दिखावा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। विद्यालय में बच्चों के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बच्चों ने स्वच्छता का शपथ लिया और विद्यालय को स्वच्छ करने के लिए समय दान दिया। नीलम सिंह,विद्यालय के शिक्षक गौतम, राजकुमार मिश्रा, नितिन, अखिलेंद्र प्रताप सिंह, कोमल, रिंकी, लवी, खुशबू, किरन, सृष्टि, आंचल छात्र छात्रों आयुष मिश्रा, अमन मिश्रा, आदित्य, सुमित चौरसिया, अंशिका, पलक मिश्रा, आंचल द्विवेदी, महक भारती, शगुन मिश्रा, कुणाल, अंजू वर्मा, आकांक्षा पांडे, पलक पांडे आदि छात्रों ने भाग लिया।