अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। कलेक्टर गांधी पार्क में साहू समाज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 में जन्मदिन पर उत्सव मनाया गया डॉक्टर एस के साहू जिला अध्यक्ष समाज के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न किया गया उन्होंने अपने समाज को संगठित रहने एवं शिक्षा पर जोर देने की बात कहें गांधी जी के बारे में चर्चा की गई तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने की बात कही राजनीति की भी चर्चा की गई और कहां गया जो डाल करें समाज वही करें मतदान तथा मौजूदा सरकार के बारे में चर्चा की ओर कहा कि नीचे के जो जनप्रतिनिधि है वह भ्रष्टाचार में लिप्त है सरकार की हर जगह खराब कर रहे हैं जनता जोगी और मोदी के नाम पर वोट देता है जिले में ऐसा कोई भी थाना नही जिसमें भ्रष्टाचार ना होता हो गांव में भी गरीब आदमी को आवास नहीं मिलता सिर्फ बड़े आदमी उसका लाभ ले रहे हैं कार्यक्रम में मौजूद रहे लोग विनोद साहू नरेश साहू मनोज साहू दिनेश सुरेश विनोद माता बदल साहू जितेंद्र प्रधान गुरु चरण साहू नंदकिशोर साहू रामखेलावन कुशवाहा पूर्व फौजी लक्ष्मीकांत सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal