बरवाला विशाल रोड शो में शामिल होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री

पंजाब और दिल्ली के प्रमुख मंत्री प्रो छत्रपाल सिंह के लिए करेंगे वोट अपीलकमल हंदूजाहरियाणा-हिसार। आम आदमी पार्टी द्वारा 3 अक्टूबर को बरवाला में विशाल रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसका नेतृत्व दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी करेंगी। पूर्व मंत्री प्रो छत्रपाल सिंह, आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, हरियाणा की स्टार प्रचारक अनु कादियान, एमएलए पंजाब इंद्रबीर सिंह निर्जर, दिल्ली से विधायक राखी बिडलान सहित दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के प्रमुख मंत्री और नेतागण काफिले में मौजूद रहेंगे और आम आदमी पार्टी के बरवाला हल्के से प्रत्याशी प्रो छत्रपाल सिंह के लिए वोट की अपील करेंगे।पिछली बार के सफल रोड शो के मद्देनजर एक बार फिर प्रो छत्रपाल सिंह अपने बरवाला हल्के की जनता से मुलाकात कर वोट देने की अपील करेंगे। रोड शो 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे दौलतपुर मोड़ बरवाला से शुरू होकर बरवाला के मुख्य बाजार से होते हुए बरवाला हल्के के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों व क्षेत्रों से होता हुआ गुजरेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेस प्रवक्ता अंकुर लीखा ने बताया कि सकड़ों मोटरसाइकिल और हजारों गाड़ियों का काफिला बरवाला क्षेत्र से गुजरेगा। जिसमे क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी, पंच, सरपंच, एमसी, एक्स एमसी, और 36 बिरादरी के सभी वर्गों के लोग हिस्सा लेंगे। सभी समर्थकों और मतदाताओं से अपील है कि बरवाला के विकास के लिए आप सभी को आगे आना होगा और रोड शो में शामिल होकर ये हुंकार भरनी होगी कि आप सब इस बार प्रो छत्रपाल सिंह के साथ हैं।