कमल हंदूजा
हरियाणा-हिसार। पूर्व राज्यसभा सांसद एवं सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्रा ने दृढ़ विश्वास जताते हुए कहा है कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र का नक्शा जल्द ही बदलने जा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब बरवाला क्षेत्र का नाम प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में होगा, क्योंकि भाजपा की प्रदेश और जिला की इकाई ने रणबीर गंगवा के रूप में यहां एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है, जो ईमानदार, जुझारु, मिलनसार और साधारण व्यक्तित्व का धनी है। इसके लिए भाजपा के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। बरवाला के मोती लोहार वाली गली में समस्त अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित स्वागत एवं समर्थन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रणबीर गंगवा को अपना समर्थन देने पहुंचे अग्रबंधुओं को संबोधित करते हुए डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव उन पर रहा है और वह सच्चे दिल से जिसकी मदद करते हैं, विजय श्री उसी को ही मिलती है। उन्होंने कहा कि रणबीर गंगवा को वे पिछले कई सालों से कार्य करते हुए देख रहे हैं। उन्होंने नलवा क्षेत्र में भी विकास के अभूतपूर्व कार्य करवाए हैं। समाज के लोगों से अपना एक-एक वोट भाजपा को देने की अपील करते हुए डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि चुनाव में जीतने के बाद रणबीर गंगवा बरवाला के लोगों के लिए हर वक्त उपलब्ध रहेंगे। यह उनका अनुभव कहता है कि उनके हलके के लोगों को अपने कामों के लिए भटकना नहीं पड़ता, किसी भी समय रणबीर गंगवा से मिला जा सकता हैं। अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि अब बरवाला में पहली बार कमल खिलना तय है। डॉ चंद्रा जी की मौजूदगी में अग्रवाल समाज के साथियों ने संपूर्ण समर्थन देकर भाजपा पार्टी को विजयी बनाने का जो संकल्प लिया है, उसका मैं आजीवन ऋणी रहूँगा। बरवाला क्षेत्र में मिल रहा समर्थन ये साबित कर रहा है कि भारी बहुमत के साथ हरियाणा प्रदेश में फिर से बीजेपी का परचम लहराएगा। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।